Jan 8, 2026

मुखबिर की सूचना पर जैतापुर में फिर पड़ी दबिश



गोण्डा - आज दिनांक 08.01.2026 को जिलाधिकारी महोदया, उपआबकारी आयुक्त, देवीपाटन प्रभार एंव जिला आबकारी अधिकारी गोंडा के निर्देशन में जनपद गोण्डा के आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 व 4 की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम नौडिहवा जैतापुर माझा मे आकस्मिक दबिश दी गयी। 
दबिश के दौरान 01 भट्टी व लगभग  10 ली0 अवैध कच्ची शराब व 100 किलो लहन,शराब बनाने का उपकरण बरामद की गई, लहन को मैके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।

No comments: