Jan 31, 2026

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत

 अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत

बहराइच। थाना फखरपुर क्षेत्र के ग्राम चक सौगहना के पास बौंडी–कैसरगंज मार्ग पर शनिवार सुबह सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम चक सौगहना निवासी अब्दुर्रहमान उम्र करीब 6 वर्ष पुत्र मुजीबुद्दीन सुबह लगभग 09.30 बजे सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है तथा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। घटना के बाद गांव में कुछ देर के लिए अफरा‑तफरी का माहौल रहा, हालांकि पुलिस की मौजूदगी में मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। 

No comments: