Jan 22, 2026

खबर का असर: डायल 112 की तत्परता से टला बड़ा हादसा

करनैलगंज/गोण्डा- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्नलगंज कस्बे के सरकारी अस्पताल तिराहे पर गुरुवार को कई घंटे से लावारिस हालत में पड़े एक अधेड़ व्यक्ति को लेकर सामने आई खबर पर यूपी पुलिस व डायल 112 सेवा ने त्वरित संज्ञान लिया। यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस व प्रशासन के संज्ञान में आया। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पीआरवी 112 (वाहन संख्या 5124) मौके पर पहुंच गई। पीआरवी में तैनात कांस्टेबल विनीत कुमार एवं होमगार्ड शिवकुमार मिश्र ने अधेड़ पर पानी डालकर उसे सुरक्षित रूप से उठाया और उसकी स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक पूछताछ में अधेड़ ने स्वयं को थाना व तहसील करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर गोकुला का निवासी बताया। बताया जा रहा है कि व्यस्त हाईवे पर काफी देर से अधेड़ के पड़े रहने के कारण किसी बड़े सड़क हादसे की आशंका बनी हुई थी, लेकिन समय रहते पुलिस और डायल 112 की कार्रवाई से संभावित दुर्घटना टल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से समस्या उठाए जाने और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

No comments: