Dec 20, 2025

परमहंस इण्टर कालेज कैसरगंज में सम्पन्न हुई विधायक खेल स्पर्धा

 परमहंस इण्टर कालेज कैसरगंज में सम्पन्न हुई विधायक खेल स्पर्धा 

500 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बहराइच । परमहंस इंटर कॉलेज कैसरगंज के प्रांगण में युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में विधानसभा स्तरीय विधायक खेल स्पर्धा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। खेल स्पर्धा का उद्घाटन विधायक कैसरगंज आनन्द कुमार यादव के प्रतिनिधि विकास यादव ने पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष भजपा सुबेध वर्मा, एसडीएम कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कैसरगंज, बीडीओ जरवल व कैसरगंज के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन तथा खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिथिगण ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये युवाओं में अनुशासन और टीम भावना का भी संचार करते हैं। स्पर्धा के अंतर्गत बालक एवं बालिका वर्ग के लिए सब जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणियों में विभिन्न खेल आयोजित किए गए। खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स (दौड़) कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबीकूद एवं ऊंची कूद आदि खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।


                    

No comments: