Dec 27, 2025

राजा भैया के अस्तबल में शामिल हुआ डेढ़ करोड़ का घोड़ा

प्रतापगढ़ - राजा भैया के अस्तबल में डेढ़ करोड़ का घोड़ा शामिल हो गया है, उन्हें महाराष्ट्र से तोहफे के रूप में अश्व विजयराज भेजा गया है । आज राजभवन बेंती में राजा भैया ने तिलक लगाकर घोड़े का स्वागत किया गया। पिछले महीने ट्रोजन घोड़ा राजा के अस्तबल में  शामिल हुआ था, मारवाड़ी अश्व विजयराज को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

No comments: