गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-1018/25, धारा 331(4),305ए बीएनएस से सम्बन्धित चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों- 01. अनुज मिश्रा उर्फ गोलू पुत्र राम कृपाल मिश्रा निवासी प्रकाश टेन्ट हाउस के पीछे, तालाब के बगल, काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा, 02. सन्दीप उर्फ कल्लू कश्यप पुत्र रामू निवासी आसरा आवास थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को आसरा आवास के पास स्थित खण्डहर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद मुकुट सफेद धातु, 01 अदद नथुनी पीली धातु व 996 रू0 के विभिन्न मूल्य के सिक्के बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 22.12.2025 को प्रातः लगभग 08ः00 बजे थाना कोतवाली नगर, क्षेत्रान्तर्गत कचहरी गेट नं० 03 के सामने स्थित मन्दिर से अज्ञात चोर द्वारा 03 चाँदी के मुकुट, 01 सोने की नथुनी तथा दानपात्र से लगभग 300-400 रुपये चोरी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना स्थानीय पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ताला तोड़े जाने के स्पष्ट निशान नहीं पाए गए, जिससे ताला खोलकर चोरी किए जाने की सम्भावना प्रतीत हुई। मंदिर के अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 23.12.2025 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अथक मेहतन एवं प्रयासोपरांत चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने के 02 आरोपी अभियुक्तों 01. अनुज मिश्रा उर्फ गोलू पुत्र राम कृपाल मिश्रा निवासी प्रकाश टेन्ट हाउस के पीछे, तालाब के बगल, काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा, 02. सन्दीप उर्फ कल्लू कश्यप पुत्र रामू निवासी आसरा आवास थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को आसरा आवास के पास स्थित खण्डहर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 03 अदद मुकुट सफेद धातु, 01 अदद नथुनी पीली धातु व 996 रू0 के विभिन्न मूल्य के सिक्के बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
पूछताछ में मिली जानकारी
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण अनुज मिश्रा उर्फ गोलू व सन्दीप उर्फ कल्लू कश्यप द्वारा बताया गया कि दोनों ने मिलकर कचहरी के सामने हरिनारायण अस्पताल के बगल स्थित साई मन्दिर से मुकुट, नथुनी व दानपात्र में रखे रुपये चोरी किये थे। अभियुक्त अनुज मिश्रा उर्फ गोलू के पिता उक्त मन्दिर में पुजारी होने के कारण अभियुक्त द्वारा मन्दिर की चाभी चुरा ली गई थी, जिससे दोनों अभियुक्तगण मन्दिर के अन्दर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम देकर मुकुट, नथुनी तथा दानपात्र तोड़कर उसमें रखे रुपये निकाल लिये थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. अनुज मिश्रा उर्फ गोलू पुत्र राम कृपाल मिश्रा निवासी प्रकाश टेन्ट हाउस के पीछे, तालाब के बगल, काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
02. सन्दीप उर्फ कल्लू कश्यप पुत्र रामू निवासी आसरा आवास थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 03 अदद मुकुट सफेद धातु
02. 01 अदद नथुनी छोटी पीली धातु
03. विभिन्न मूल्य के सिक्के कुल ₹996/-
अनावरित अभियोग
01. मु0अ0सं0-1018/25, धारा 331(4),305ए, 317(2) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
No comments:
Post a Comment