Dec 23, 2025

यू0पी0-112 जन-जागरूकता अभियान के द्वितीय दिवस भी जनपद के विभिन्न थानों में कार्यक्रम आयोजित-

 
गोण्डा - शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को त्वरित, प्रभावी एवं भरोसेमंद आपातकालीन पुलिस सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन एवं यू0पी0-112 के नोडल अधिकारी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में यू0पी0-112 सेवा के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता हेतु संचालित दो दिवसीय विशेष अभियान के द्वितीय दिवस भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावी रूप से जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के द्वितीय दिन आज दिनांक 23.12.2025 को जनपद के थाना नवाबगंज, थाना वजीरगंज एवं थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यू0पी0-112 से संबंधित जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों को आपातकालीन सेवा यू0पी0-112 की उपयोगिता, कार्यप्रणाली, त्वरित रिस्पॉन्स सिस्टम तथा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदत्त जनहितकारी सेवाओं की जानकारी दी जा रही है। प्रचार-प्रसार दल द्वारा एलईडी वैन, उद्घोषणा एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को यह संदेश दिया जा रहा है कि किसी भी आपात स्थिति जैसे अपराध, दुर्घटना, महिला उत्पीड़न, आगजनी, स्वास्थ्य आपातकाल अथवा अन्य संकट की स्थिति में यू0पी0-112 पर कॉल कर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है। साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा यू0पी0-112 की कॉलिंग प्रक्रिया, रिस्पॉन्स टाइम, कॉलर की गोपनीयता एवं समय पर सहायता मिलने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को पम्पलेट वितरित कर आपात स्थिति में सही व सटीक सूचना देने, अफवाहों से बचने तथा पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रमों में स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों एवं राहगीरों द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता की जा रही है तथा नागरिकों के प्रश्नों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
उक्त दो दिवसीय जन-जागरूकता अभियान का उद्देश्य जनपद के प्रत्येक नागरिक तक यू0पी0-112 सेवा की जानकारी पहुँचाना, पुलिस-जन सहभागिता को मजबूत करना तथा आपात स्थितियों में त्वरित, प्रभावी एवं भरोसेमंद पुलिस सहायता सुनिश्चित करना है।


No comments: