बस्ती के रुधौली थाने में संजय कुमार दुबे ने किया कमाल, जनता के प्रिय SHO बने नंबर 1
बस्ती। लखनऊ बस्ती के संजय कुमार दुबे एक ऐसे SHO हैं, जो जहां भी जाते हैं, वहां के थानों का काया पलट कर देते हैं। उनकी जनता के प्रति कुशल व्यवहार के लिए उन्हें नंबर 1 का स्थान प्राप्त हुआ है। वर्तमान में बस्ती जिले के रुधौली थाने में तैनात संजय कुमार दुबे ने अपनी तैनाती के कुछ ही दिनों में थाने की पूरी सूरत बदल दी है।संजय कुमार दुबे की सकारात्मक सोच और जन सहयोग से थानों का कायाकल्प हो रहा है। विभिन्न जनपदों में तैनाती के दौरान उन्होंने दर्जनों थानों की बिल्डिंग को खूबसूरत बनाया है। उन्होंने न केवल अपराधियों को क्षेत्र छोड़ने पर मजबूर किया, बल्कि थानों की छवि भी पूरी तरह बदल दी। उनकी इस सोच और जज्बे की मिसाल बस्ती के रुधौली थाने में साफ दिख रही है, जहां अब जनता खुद थाने को अपना घर मानने लगी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि दुबे जी की सक्रियता से इलाके में अपराध की दर घटी है और थाना अब सेवा केंद्र की तरह काम कर रहा है।

No comments:
Post a Comment