Nov 11, 2025

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों की सूची के आलेख्य का हुआ प्रकाशन

 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों की सूची के आलेख्य का हुआ प्रकाशन

बहराइच । अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद बहराइच में अवस्थित समस्त 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 282-बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर एवं 288-कैसरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का सम्भाजन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-25 के अन्तर्गत किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मतदेय स्थलों के सम्भाजन तथा आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के क्रम में जनपद की समस्त 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों की सूचियों के आलेख्य का प्रकाशन 10 नवम्बर 2025 को कर दिया गया है। श्री कुमार ने बताया कि आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूचियां सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों (तहसील कार्यालयों), जिला निर्वाचन कार्यालय, बहराइच एवं जनपद बहराइच की वेबसाइट बहराइच डाट एनआईसी डाट इन/डीईओ-पोर्टल-बहराइच पर जनसामान्य के निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूचियों के बावत् आपत्ति एवं सुझाव 18 नवम्बर 2025 तक प्रकाशन स्थलों पर दिये जा सकते हैं।

              

No comments: