Nov 11, 2025

पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए सीआरओ की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

 पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए सीआरओ की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न  

बहराइच । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण, 2025-26 की समीक्षा के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) देवेन्द्र पाल सिंह ने सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष से सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं.), अतिरिक्त सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं.) एवं खण्ड विकास अधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक के दौरान सीआरओ श्री सिंह ने सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन के उपरान्त एईआरओ लागिन से उनके अनुमोदन/विलोपन के लिए की गई कार्यवाही, ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के अनुमोदन, ई-बीएलओ ऐप से प्राप्त परिवर्धन, संशोधन व विलोपन डाटा का एईआरओ लागिन से अनुमोदन सम्बन्धी कार्या की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कार्य की प्रगति में अपेक्षित तेज़ी जायी जाय। श्री सिंह ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि निर्वाचन जैसे अपरिहार्यता वाले कार्य को समयसीमा के अन्दर सम्पन्न करायें। सीआरओ ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि आगामी 03 दिवस की कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही अपेक्षित कार्यवाही की जाय। 

                     

No comments: