लखनऊ - सीतापुर के अटरिया थानाक्षेत्र में गोधना के पास सवारियों से भरी रोडवेज बस में अचानक आग लग गई,लोगों ने भाग कर अपनी - अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद आधे घन्टे तक धू-धूकर बस जलती रही । यह हादसा बाइक के बस से टकराने पर हुआ। बस में बाइक फंसने से चिंगारी निकलने लगी।
फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
No comments:
Post a Comment