Nov 14, 2025

पड़ोसियों ने युवक को पीट कर मार डाला, महिला को किया घायल

लखनऊ - लखनऊ के गुडंबा थानाक्षेत्र अंतर्गत आदिलनगर में युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई, मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मिल रही जानकारी के मुताबिक घर के बाहर कूड़ा चले जाने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद पड़ोसियों ने 25 वर्षीय दानिश की पीट - पीट कर हत्या कर दिया। वहीं बीच बचाव करने पहुंची महिला को पड़ोसियों ने मार कर घायल कर दिया। मामले में सबीर,शाहीन सामीन,अफशान तथा फारूक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शाहीन,सामीन,अफशान व फारूक को गिरफतार कर लिया।

No comments: