Nov 11, 2025

गरीबी का दंश झेल रहे पिता ने 5दिन के मासूम को बेंच दिया

गोण्डा - जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत फिरोजपुर गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां गरीबी व तंगहाली से जूझ रहे पिता ने अपने बच्चे को बेंच दिया । गरीबी का दंश झेल रहे पिता ने 5 दिन के मासूम को 1.20 लाख में दूसरे के हवाले कर दिया। मिल रही जानकारी के मुताबिक कुशीनगर निवासी महिला पिता से बच्चा लेकर चली गई। जिस महिला ने बच्चा खरीदा उसकी पहले से छः बेटियां हैं। लेकिन किसी पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हो गई और जांच - पड़ताल शुरू किया और बच्चा खरीदने तथा बेचने दोनों लोगों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया।

No comments: