Oct 22, 2025

सफाई कर्मी की संदिग्ध मौत,मां - बाप का था इकलौता बेटा,पिता की पहले हो चुकी है मौत



करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुतुबपुर निवासी राज सिंह उम्र करीब 24 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से कोहराम मच गया। राज सिंह अपनी मां - बाप का इकलौता बेटा था।

पति के बाद अब बेटे की मौत से मां सदमे में
 
बताते चलें कि राज के पिता सुग्रीव सिंह बहुत ही सादगी पसंद,सामाजिक व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे,जिनका बीमारी के चलते दो वर्ष पहले स्वर्गवास हो गया था । सुग्रीव सिंह के निधन के बाद उनकी जगह राज सिंह सफाई कर्मी कार्यकर्ता के रूप में ग्राम पंचायत फतेहपुर कोटहना गांव में तैनात थे, जो ड्यूटी कर परिवार चला रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि में राज सिंह की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मां के ऊपर पहाड़ जैसा दुःख टूट पड़ा। राज की आकस्मिक मौत की खबर से वह बेसुध हो गईं। इस अपार दुःख की खबर से जहां एक ओर मां सहित परिवार सदमे में है वहीं दूसरी ओर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, क्षेत्र का हर व्यक्ति बहुत आहत है, इस दुखद घटना ने हरदिल को झकझोर दिया है।

No comments: