आस्था सिंह ने संभाली सीडीओ की कुर्सी
महिला चिकित्सालय में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
बहराइच । महिला कल्याण एंव बाल विकास विभाग के तत्वावधान में ‘‘मिशन शक्ति‘‘ विशेष अभियान फेज 5.0 के अन्तर्गत (बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट) के तहत बाल शिक्षा निकेतन गल्र्स इण्टर कालेज की मेधावी छात्रा मानसी मौर्या ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की मौजूदगी में जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठक कर आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की। जबकि विकास भवन में बाल शिक्षा निकेतन गल्र्स इण्टर कालेज की छात्रा आस्था सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की मौजूदगी में सीडीओ की कुर्सी पर बैठ कर मुख्य विकास अधिकारी के साथ पत्रावलियों का अवलोकन जिले के विकास पर चर्चा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि महिलाएं एवं बालिकाएं उच्चाधिकारियों की कुर्सी पर बैठ कर पदेन दायित्वों के बारे में अनुभव हासिल कर सके। बालिकाओ को इन पदोें पर कार्यरत होकर कैसे पदगत दायित्वों का निर्वहन किया जाता है इसकी जानकारी मिलेगी व जिसके फलस्वरूप उन्हें संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहँुचने की प्रेरणा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा ‘‘मिशन शक्ति‘‘ विशेष अभियान फेज 5.0 के अन्तर्गत जिला महिला अस्पताल बहराइच में ’’कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम मनाया गया। कन्या जन्मोत्सव पर केक काटा गया तथा नवजात शिशुओं एवं धात्री महिलाओं को उपहार स्वरूप बेबी किट, मिठाई, वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यंमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19), स्पान्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेशन योजना (विधवा पेंशन), वन स्टाप सेन्टर एवं चाइल्ड लाइन तथा सरकार द्वारा संचालित सभी महिला हेल्प लाइन नंम्बर 1076, 112, 181, 1098, 1090 की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल कालेज के प्रिन्सिपल, जिला प्रोबेशन अधिकारी, हब जेण्डर स्पेश्लिस्ट, चाइल्ड लाइन प्रोजेक्ट को-ऑडिनेटर सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment