Oct 8, 2025

बहराइच पुलिस का बड़ा अभियान: 07 वारण्टी, 05 वांछित व अवैध शराब के आरोपियों की गिरफ्तारी

 बहराइच पुलिस का बड़ा अभियान: 07 वारण्टी, 05 वांछित व अवैध शराब के आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस ने विभिन्न थानों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल 07 वारण्टी और 05 वांछित/अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत अवैध देशी कच्ची शराब के 3 मामलों में आरोपियों को पकड़ा गया।वारण्टी गिरफ्तारियाँअभियान में थाना हरदी, कैसरगंज, रिसिया व खैरीघाट पुलिस ने संयुक्त रूप से 07 वारण्टी को गिरफ्तार किया। इनमें तेजी लोध, जनकलाल, अजीज, दिनेश, जीवन लाल, किशोरी लाल और लवकुश शामिल हैं, जो विभिन्न धाराओं जैसे 147, 323, 324, 504, 506 भा.द.वि. व आर्म्स एक्ट के तहत वांछित थे।वांछित अभियुक्त गिरफ्तारथाना हरदी पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में कृष्णकांत को पकड़ा है, जबकि थाना खैरीघाट पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने और साजिश के मामले में वांछित अभियुक्त प्रीत कुमार को गिरफ्तार किया।अवैध शराब पर कार्रवाईथाना को०मुर्तिहा पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत तीन आरोपियों—मुकेश, राजेन्द्र और संजीत—को 20 लीटर व 10-10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।


No comments: