Oct 8, 2025

चदनापुर से पारले कंपनी ने किया गन्ना बुवाई का शुभारंभ, किसानों को दी आधुनिक खेती की सलाह

 चदनापुर से पारले कंपनी ने किया गन्ना बुवाई का शुभारंभ, किसानों को दी आधुनिक खेती की सलाह

बहराइच -चदनापुर (खैरा बाजार)। पारले कंपनी द्वारा आज क्षेत्र में गन्ना बुवाई का शुभारंभ चदनापुर गांव के किसान भागोले के खेत से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक जगतार सिंह ने फीता काटकर और नालियों में गन्ने के टुकड़े डालकर किया। इस अवसर पर किसान भागोले, नीरज, संतोष, सूरज समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।जगतार सिंह ने किसानों से कहा कि खाली खेतों में तुरंत गन्ना बुवाई की तैयारी करें, क्योंकि इस समय बीज और मजदूर दोनों आसानी से उपलब्ध हैं तथा जमाव भी महज 10 दिनों में हो जाएगा। उन्होंने खेत की तैयारी में जैविक खाद में ट्राइकोडर्मा प्रयोग करने, स्वस्थ प्लॉट से बीज लेने, 2 आँख का टुकड़ा 4 फीट की दूरी पर ट्रेंच विधि से बोने और बुवाई से पहले बीज का हेक्सा टॉप व इमिडा से शोधन करने की सलाह दी।किसानों को अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियां 15023, 14201, 0118, 16202, 18231 लगाने की सलाह दी गई। साथ ही सहफसल के रूप में सरसों, आलू, लाही व सब्जियां उगाकर अतिरिक्त आय लेने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारी अखंड प्रताप सिंह, संजीत व रमेश सिंह भी उपस्थित रहे।


No comments: