Dec 11, 2025

कैसरगंज विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण

 कैसरगंज विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण

फखरपुर, बहराइच। बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा एसआईआर के गणना प्रपत्रों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन किया जा रहा है। विधान सभा कैसरगंज में जिला अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में गुरुवार को सभी 397 बूथों पर संबंधित बीएलओ द्वारा एसआईआर को 100% पूर्ण कर लिया गया है। निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य में बीएलओ के अलावा सुपरवाइजर, लेखपाल, अमीन, राजस्व निरीक्षक, समस्त एईआरओ ने अथक परिश्रम व कर्तव्यनिष्ठा के साथ महती भूमिका निभाई, जो अत्यंत प्रशंसनीय रहा है। विभिन्न बूथों पर जनप्रतिनिधियों तथा बूथ लेवल एजेंट्स के साथ बीएलओ बैठक करके गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण, ऑनलाइन फीडिंग, मृत, शिफ्टेड तथा डुप्लीकेट मतदाताओं के बारे में जानकारी दी गई।


No comments: