मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस द्वारा छात्राओं को किया गया जागरूक
बहराइच जनपद में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.10.2025 को पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर विभिन्न थानों की मिशन शक्ति टीमों द्वारा स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम के दौरान राम बहादुर सिंह इंटर कॉलेज (थाना बौण्डी), जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज (थाना जरवल रोड), बीना देवी इंटर कॉलेज (थाना रिसिया), मसूद गाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज (दरगाह शरीफ) सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में टीमों ने छात्राओं को नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और आत्मरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी।टीम द्वारा छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098 आदि की जानकारी दी गई, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बीच अंतर बताया गया, ताकि वे अपने शरीर के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में घबराने के बजाय तुरंत पुलिस को सूचित कर सकें।पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को मानव तस्करी एवं बच्चों की तस्करी से संबंधित खतरों के बारे में जागरूक किया तथा उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। अंत में, टीम ने आत्मरक्षा के आसान उपाय भी प्रदर्शित किए ताकि छात्राएँ हर परिस्थिति में अपने बचाव के लिए सक्षम बन सकें।Oct 8, 2025
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस द्वारा छात्राओं को किया गया जागरूक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment