Oct 8, 2025

पकड़ा गया शातिर चोर, कब्जे से चोरी का माल बरामद

 
गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी  राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान शातिर चोर बुधराम पुत्र शेर बहादुर निवासी ग्राम सुधाकर नगर दुरौनी टेपरा थाना परसपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद चोरी का बैटरा व 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया।
बीते 07.10.2025 को थाना परसपुर के उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह मय हमराह रात्रि गश्त हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति साइकिल पर चोरी का बैटरा रखकर पसका मोड़ की तरफ से कस्बा परसपुर की ओर बेचने हेतु जा रहा है। सूचना पर पुलिस बल द्वारा ग्राम भौरीगंज मोड़ परसपुर से अभियुक्त बुधराम पुत्र शेर बहादुर निवासी ग्राम सुधाकर नगर दुरौनी टेपरा थाना परसपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो अदद चोरी के बैटरा एवं 01 अदद अवैध चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।


No comments: