Oct 4, 2025

दबंगों ने छात्र को पीटा, पुलिस से शिकायत

अलीगढ़ - दबंगों ने छात्र की बेहरमी से पीटाई  कर दी, घटना छात्र के स्कूल से घर जाते समय हुई। मामूली कहासुनी के बाद मारपीट में छात्र चोटिल हो गया,पीड़ित छात्र ने थाने में शिकायत की। पूरा मामला थाना रोरावर क्षेत्र से जुड़ा है।

No comments: