कैसरगंज (बहराइच)। बदरौली से कैसरगंज संपर्क मार्ग पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क की बदहाल स्थिति के कारण दो स्कूल वैन, एक एंबुलेंस और लखनऊ से कोहली प्राथमिक विद्यालय जा रही एक शिक्षिका की कार कीचड़ में फंस गईं। अचानक वाहनों के फंसने से बच्चों में अफरातफरी मच गई।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कोहली गांव निवासी छोटकऊ सिंह, भारतपुरवा निवासी शिवम् सिंह, शुभम सिंह, राजन सिंह, बदरौली निवासी सुरेंद्र लोधी, अंकित लोधी और पुजारी गुप्ता समेत कई ग्रामीणों ने मिलकर गाड़ियों को पलटने से बचाया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।घटना के बाद ग्रामीणों में खासा रोष देखने को मिला। लोगों का कहना है कि बदरौली से कैसरगंज तक का मार्ग गड्ढों से भर गया है, जिससे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कर हादसों पर रोक लगाने की मांग की है।
खराब सड़क पर फंसी स्कूल वैन और एंबुलेंस, ग्रामीणों ने बच्चों की मदद की
No comments:
Post a Comment