Sep 6, 2025

ससुराल से वापस लौट रहे पति -पत्नी ने नदी में लगाई छलांग, बलरामपुर की घटना

बलरामपुर - ससुराल से वापस लौट रहे पति - पत्नी ने पिपरा पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दिया।  स्थानीय लोगों ने पत्नी को किसी तरह सुरक्षित बचा लिया लेकिन पति तेज बहाव के चलते नदी में अदृश्य हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों ससुराल से लौट रहे थे तभी पति - पत्नी ने नदी में छलांग लगा दी। घटना उतरौला तहसील क्षेत्र अंतर्गत पिपरा पुल की बताई जा रही है। उतरौला के अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

No comments: