बुनियादी दक्षताओं के प्रशिक्षण में मौखिक तर्क शीलता के बारे में की गई चर्चा
फखरपुर, बहराइच। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में शिक्षकों का 5 दिवसीय एफ.एल.एन प्रशिक्षण गतिमान है। संदर्भदाता प्रदीप तिवारी ने बताया कि भाषा और गणित के बुनियादी दक्षताओं को बच्चों में हासिल कराने के लिए चौथे चरण में 100 शिक्षकों का प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हुआ है। संदर्भदाता अरविंद कुमार व संजीव त्रिपाठी ने दूसरे दिन भाषा व गणित में मौखिक तर्कशीलता के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। चित्र, पोस्टर, कहानी आदि के माध्यम से बच्चों में तर्कशीलता को बढ़ाया जा सकता है। संदर्भदाता अनमोल श्रीवास्तव व राजेश पांडेय ने गणित के विभिन्न संक्रियाओं से अवगत कराया। बीईओ राकेश कुमार ने कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान कक्षा कक्ष को सहज रखते हुए बुनियादी दक्षताओं पर विशेष बल दिया जाए। ओम नारायण, विभाकर द्विवेदी, रेनू शर्मा, रवींद्र पांडेय, कल्पना शर्मा, अरविंद तिवारी, विपिन चंद्र शर्मा, प्रीति यादव सहित सभी प्रशिक्षार्थी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment