गोण्डा। आज दिनांक 28.09.2025 को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र के जय माता दी सेवक संघ दुर्गा पूजा पंडाल (जय नारायण चौराहा), रानी बाजार एवं अन्य शहरीय स्थलों का भ्रमण कर दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। जहां महोदय द्वारा उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी जागरूकता हेतु पंपलेट वितरण किया गया, जिसमें महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, आपातकालीन नंबर-112, चिकित्सा सहायता नंबर-108, महिला सुरक्षा हेल्प डेस्क एवं अन्य पुलिस सेवाओं के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही आयोजकों से वार्ता कर शासन/प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइनों से अवगत कराया गया तथा सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखते हुए परंपरागत ढंग से त्योहार मनाने की अपील की गई। त्योहार के दृष्टिगत गोण्डा पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। समस्त कार्यक्रम स्थलों व विसर्जन/जुलूस मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय कर दिया गया है तथा महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। साथ ही आवागमन मार्गों, धार्मिक स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों के आसपास पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। सोशल मीडिया सेल द्वारा भी ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुपों सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर निरंतर निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा भ्रामक सूचना प्रसारित किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, पीआरओ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment