Sep 3, 2025

शादी का झांसा देकर युवती से बनाया अप्राकृतिक संबंध, फिर मुकरा आईटीबीपी जवान

लखनऊ - महोबा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म व 25 लाख रुपए की मांग किए जाने का मामला सामने आया है, जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया और शादी के नाम पर युवक ने युवती से 25 लाख रुपये की मांग की। युवती ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता शहर में रहकर कम्पटीशन की तैयारी कर रही थी, नौकरी लगने के बाद युवक ने शादी से मुकर गया। मामले में आईटीबीपी जवान समेत 5 लोगों के विरुद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।

No comments: