Sep 27, 2025

बहराइच में भेड़िये के आतंक पर सीएम योगी का सख्त रुख, मृतकों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि, भेड़िये को पकड़ने या मारने के कड़े आदेश

बहराइच में भेड़िये के आतंक पर सीएम योगी का सख्त रुख, मृतकों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि, भेड़िये को पकड़ने या मारने के कड़े आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के लगातार हो रहे हमलों पर सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अगर भेड़िया पकड़ में नहीं आए तो उसे शूट करने के निर्देश दिए जाएं। सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि देने का ऐलान भी किया है।घटना और निर्देश बहराइच जिले में पिछले कुछ हफ्तों से भेड़ियों के हमलों में चार बच्चों की जान जा चुकी है और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।वन विभाग की टीमें भेड़िए को पकड़ने में नाकाम रही हैं, जिसके कारण "शूट एट साइट" की परमिशन मांगी गई थी।


मुख्यमंत्री योगी ने आदेश दिया कि यदि भेड़िए को पकड़ना संभव न हो तो प्रशिक्षित शूटर की मदद से उसे मार दिया जाए।सीएम योगी के दौरे की मुख्य बातेंयोगी आदित्यनाथ ने 26 सितंबर 2025 को प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मिले।उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख का मुआवजा और घायल को 50हजार दिया जाएगा, जिनका मकान कच्चा है उन्हें पक्का मकान दिया जाएगा और जिन घरों में दरवाजे नहीं हैं, वहां दरवाजे लगवाए जाएंगे।सीएम योगी ने प्रशासन, पुलिस, वन विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मिलकर प्रभावित ग्रामीणों को जागरूक और सतर्क रहने की सलाह दी।पीड़ित परिवारों की भावनाएँ योगी के सामने एक मां अपने बेटे को याद कर रो पड़ी, जिसने हाल ही में भेड़िए के हमले में जान गंवाई थी।स्थानीय ग्रामीणों में डर और आक्रोश है, बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल रहे और लोग रात-दिन सतर्क रह रहे हैं।

No comments: