Aug 6, 2025

अयोध्या में पहली बार राजा राम की सजेगी कलाई

अयोध्या - श्रीराम मंदिर में राजा राम की कलाई अनोखी राखी से सजाई जाएगी, भगवान श्रीराम की कलाई पहली बार सजेगी । रक्षाबंधन पर मधुबनी शैली में राखी बन रही है। मोतियों से जड़ी खास राखी प्रभु श्रीराम के कलाई में बांधी जाएगी। रामलला के लिए महिलाओं द्वारा पवित्र रक्षा सूत्र बनाया गया है ।

No comments: