करनैलगंज/ गोण्डा - कोतवाली क्षेत्र के गोंडा-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शिवम यामाहा एजेंसी के सामने कर्नलगंज से गोंडा की ओर जा रहे बाइक सवार युवक सत्येंद्र शर्मा (30 वर्ष) पुत्र सुखराज शर्मा की बाइक अचानक सड़क पर आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। बाइक सहित सत्येंद्र उछलकर सड़क के बीच डिवाइडर पर जा गिरे, जिससे उन्हें चोटें आईं। हादसे के बाद सत्येंद्र दर्द से तड़पते हुए डिवाइडर पर पड़े थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ग्राम गोनवा निवासी सुरेश वर्मा और करुआ जब्दा निवासी अभिषेक सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल युवक की मदद की। दोनों ने मानवता का परिचय देते हुए सत्येंद्र को उठाया और कर्नलगंज द्वितीय क्षेत्र के जिला पंचायत को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। जिला पंचायत के सहयोग से 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाया गया, जो घायल सत्येंद्र को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज ले गई। वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार किया, जिससे सत्येंद्र की जान बच गई।सत्येंद्र की पहचान ग्राम परसा महेशी (बढईन पुरवा) निवासी के रूप में हुई। हादसे की सूचना उनके लखनापुर निवासी रिश्तेदार को फोन के माध्यम से दी गई। रिश्तेदार के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर सत्येंद्र और उनकी क्षतिग्रस्त बाइक को उनके हवाले कर दिया गया। इस घटना में जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, सुरेश वर्मा और अभिषेक सिंह की त्वरित मदद ने सत्येंद्र को नया जीवनदान दिया। यह घटना सड़क सुरक्षा और समय पर सहायता के महत्व को रेखांकित करती है।
No comments:
Post a Comment