Jul 20, 2025

घाघरा नदी में नहाने गई बालिका डूबी

बहराइच - घाघरा नदी में नहाते डूबकर बालिका की मौत हो गई,हरदी के बग्गर गांव निवासी 11 वर्षीय मोहिनी नहाने गई थी तभी उसकी डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थाना हरदी इलाके के बग्गर गांव का मामला है।

No comments: