Jul 21, 2025

कांवड़ियों गाड़ी टच होने के बाद शुरू हो गया विवाद

लखनऊ - बरेली के भुता थानाक्षेत्र अन्तर्गत थाने के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया जब कावड़ियों से गाड़ी टच होने के बाद विवाद हो गया। थाने के सामने कांवड़ियों ने कार पर पत्थर फेकना शुरू कर दिया। आरोप है कि कांवड़ियों ने पुलिस की मौजूदगी में कार पर पत्थर फेंके। पत्थरबाजी से कार सवार की तबियत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि 51 कांवड़ियों का जत्था शिव मंदिर जा रहा था, तभी विवाद हो गया। किसी तरह पुलिस ने मामला शान्त कराया।


No comments: