उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बाल एवं किशोर श्रम मुक्त भारत अभियान, मानव तस्करी, प्रवासी तस्करी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में जनपद की एएचटीयू टीम द्वारा आज दिनांक 08.07.2025 को थाना कौड़िया, खरगूपुर एवं इटियाथोक क्षेत्रान्तर्गत संचालित दुकानों, होटलों, प्रतिष्ठानों आदि की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दुकानदारों एवं प्रतिष्ठान स्वामियों को शासन की बाल श्रम विरोधी नीतियों एवं कानूनी प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई एवं चेतावनी दी गई कि यदि किसी प्रतिष्ठान में बालकों से कार्य कराया गया पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध एएचटीयू टीम द्वारा विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बच्चों को जागरूक किया गया। उन्हें महिला सुरक्षा, अधिकारों एवं सहायता से संबंधित महत्वपूर्ण टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बरों- महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, महिला सहायता 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड लाइन 1098, एम्बुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 व भ्रष्टाचार हेल्पलाइन नम्बर 7839856332 आदि नम्बरों की जानकारी दी गयी। एएचटी प्रभारी द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें एवं यदि कहीं पर किसी दुकान, होटल, ढाबे आदि पर बच्चे कार्य करते हुए पाए जाएं तो तत्काल चाइल्डलाइन 1098 या 112 पर सूचना दें, जिससे समय से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। गोण्डा पुलिस बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा तथा उनके अधिकारों की रक्षा हेतु संकल्पबद्ध है एवं इस प्रकार के जागरूकता अभियान भविष्य में भी निरंतर रूप से जारी रहेंगे।
Jul 8, 2025
मानव तस्करी रोकने हेतु पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment