लखनऊ - बहराइच की लड़की लव जिहाद का शिकार हुई, छांगुर गिरोह में फंसने के पीड़िता ने गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप है कि अक्षय बनकर फैजान ने लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और लड़की को छांगुर के पास भी लेकर गया ।
इस दौरान उसे इस्लामिक पुस्तके देकर धर्मांतरण करने का जबरन दबाव बनाया गया। कई बार उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया,पिछले साल क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था, छांगुर का मामला खुलने के बाद पीड़िता पुनः सामने आई ।
No comments:
Post a Comment