May 8, 2025

रंगे हाथ पकड़ा गया इंस्पेक्टर,सीबीआई को देखते भगा, कई वाहनों को मारी टक्कर

लखनऊ:- गाजियाबाद के GST इंस्पेक्टर को CBI टीम द्वारा 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने GST रिटर्न में ITC गड़बड़ी के मामले में शिकायतकर्ता से 11 लाख की रिश्वत की मांग की थी। CBI टीम को देखते ही गिरफ्तारी के भयभीत होकर इंस्पेक्टर भागने लगा तथा अपनी कार से CBI की गाड़ी समेत अन्य कई वाहनों को टक्कर मार दिया। CBI ने 2 किलोमीटर पीछा कर अंततः आरोपी को दबोच लिया।

No comments: