सांसद बहराइच की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा बैठक
बहराइच । संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। सोलर लाईट स्ट्रीट कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि भारत सरकार द्वारा अटल ज्योति योजना के अन्तर्गत 1000 सोलर लाइट स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यदायी संस्था एनर्जी एफिसिएंशी सर्विसेज लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा सोलर लाईटों की स्थापना की जानी है। योजना अन्तर्गत परियोजना लागत का 75 प्रतिशत भारत सरकार द्वारा तथा अवशेष 25 प्रतिशत प्रदेश सरकार द्वारा भुगतान किया जाना है। बैठक के दौरान बताया गया कि कार्यदायी संस्था द्वारा स्थापित की गईं 695 सोलर लाईटों में 592 लाईटे पूर्ण पायी गयीं जबकि 103 सोलर लाईटों में पायी गयी कमियों को दुरूस्त कराये जाने के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है। सांसद डॉ. गोंड ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि सत्यापन में पायी गयी कमियों को शीघ्र दुरूस्त कराएं तथा अवशेष सोलर लाईटों की स्थापना का कार्य निर्धारित मानक के अनुसार शीघ्र पूर्ण कराएं। सांसद डॉ. गोंड ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य न कराये जाने की स्थिति में भुगतान की गई धनराशि से रिकवरी करने की कार्यवाही प्रारम्भ करें।संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत वर्ष 2022-23 व 2023-24 में संचालित कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था यूपीएसआईसी, पैक्स फेड, यू.पी. सिडको व अन्य को निर्देश दिया गया कि निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ शीघ्र की अवशेष कार्यों को पूर्ण कराएं। वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि स्वीकृत 34 कार्यों के सापेक्ष के प्रथम किश्त के भुगतान हेतु वांछित बिलों को पोर्टल पर अपलोड कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, पीडीडीआरडीए अरूण कुमार सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment