May 9, 2025

यू-डायस पर प्रगति शून्य होनेे पर 02 मदरसों की मान्यता होगी निरस्त

 यू-डायस पर प्रगति शून्य होनेे पर 02 मदरसों की मान्यता होगी निरस्त

बहराइच । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा शासन के निर्देशानुसार, मदरसा पोर्टल पर पंजीकरण और यू-डायस प्रोग्रेशन का कार्य अनिवार्य किया गया है। श्री मिश्र ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा कई बार निर्देशित किए जाने के उपरान्त भी मदरसा फैज़ान-ए-मुस्तफा, गाज़ी नगर, यू-डायस कोड 09501300412 नगर क्षेत्र व मदरसा अरबिया इस्लामिया सिराजुल उलूम, यू-डायस कोड 09500401711, विकास खण्ड महसी, बहराइच की प्रगति शून्य पाये जाने पर सम्बन्धित मदरसों की मान्यता समाप्त किए जाने हेतु रजिस्ट्रार/निरीक्षक, उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ पत्र प्रेषित किया गया है। 

                       

No comments: