महाराणा प्रताप जयंती में शामिल हुए उच्च न्यायालय के AGA 1श्री जयंत सिंह तोमर व स्टेट लॉ ऑफिसर अभिषेक सिंह सहित कई प्रखर वक्ता
कर्नलगंज/गोण्डा - वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर डाक बंगला परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के सहायक महाधिवक्ता प्रथम जयंत सिंह तोमर रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिषेक सिंह स्टेट लॉ ऑफिसर हाईकोर्ट,डॉ शेर बहादुर सिंह, बृजेन्द्र कुमार सिंह, चंद्रेश प्रताप सिंह उर्फ ओजू भैया,डॉ आर बी सिंह, प्रमोद मिश्रा,रघुपति त्रिपाठी, डॉ श्याम बहादुर सिंह, हनुमान सिंह बिसेन, डॉ ए के सिंह, डॉ सुनील सिंह, केबी सिंह, अवधेश सिंह, राकेश कुमार सिंह,अनिल श्रीवास्त रहे।
nbsp;मां वाराही न्यूज के बैनर तले शुक्रवार को कर्नलगंज स्थित डाक बंगले में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की जयंती बड़े ही भव्य और गरिमामयी माहौल में मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों, न्यायिक अधिकारियों, शिक्षाविदों एवं पत्रकारों की उपस्थिति ने समारोह को ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला। मुख्य अतिथि के रूप में जयंत सिंह तोमर (AGA-1, हाईकोर्ट) उपस्थित रहे, जिन्होंने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके शौर्य, बलिदान और स्वाभिमान को नमन किया। अपने संबोधन में उन्होंने उपस्थित लोगों से महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
उल्लेखनीय अतिथि और उनके प्रेरणादायक उद्बोधन
इस समारोह में स्टेट लॉ ऑफिसर अभिषेक सिंह, डॉ. शेर बहादुर सिंह, बृजेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. आर.बी. सिंह, प्रमोद मिश्रा, रघुपति त्रिपाठी, डॉ. श्याम बहादुर सिंह, हनुमान सिंह बिसेन, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. सुनील सिंह, केबी सिंह और अनिल श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
सभी वक्ताओं ने क्रमवार अपने विचार रखते हुए महाराणा प्रताप की वीरता, आत्मसम्मान और मातृभूमि के लिए उनके बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि आज की पीढ़ी को महाराणा प्रताप जैसे महानायकों से प्रेरणा लेकर देशभक्ति, निष्ठा और दृढ़ता का भाव विकसित करना चाहिए।
इतिहास पर हुआ विशेष व्याख्यान
कन्हैयालाल इंटर कॉलेज कर्नलगंज के प्रवक्ता राकेश सिंह ने महाराणा प्रताप, उनके वंशजों और रानी पद्मावती के ऐतिहासिक योगदान पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास के ये पात्र केवल नाम नहीं, बल्कि भारतीय अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं।
सम्मान समारोह: अतिथियों और प्रतिभाओं को मिला सम्मान
कार्यक्रम के अंतर्गत मां वाराही न्यूज के संस्थापक सुभाष सिंह द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह ने आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।
इस अवसर पर पत्रकार पवनदेव सिंह की पुत्री उन्नति सिंह, जो कि श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा हैं, को यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मुख्य अतिथि जयंत सिंह तोमर असिस्टेंट एडवोकेट जनरल प्रथम द्वारा सम्मानित किया गया। उन्नति की उपलब्धि ने न सिर्फ उसके परिवार को बल्कि पूरे कर्नलगंज को गौरवान्वित किया।
धन्यवाद ज्ञापन और समापन
कार्यक्रम के समापन पर सुभाष सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों, वक्ताओं, आयोजकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य केवल स्मरण करना नहीं, बल्कि समाज में प्रेरणा और चेतना का संचार करना है। इस दौरान राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह,मोनू,शुभम, बबलू सिंह, राहुल सिंह चौहान, सुरेश वर्मा, सिद्धांत सिंह, प्रमोद सिंह, लल्ला सिंह, हारून, सुरेश दूबे,कुलदीप , अभिषेक प्रदीप , अमित संदीप, सार्थक, मन्नू सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, रवि सिंह,संतोष सिंह,संदीप, सिंह धर्मेंद्र मिश्रा, मोनू सिंह, ज्वाला प्रसाद तिवारी, धर्मेंद्र मिश्रा एडवोकेट,आलोक सिंह सहित अन्य सैकड़ों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
No comments:
Post a Comment