May 9, 2025

थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर  राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा अभियुक्त बहादुर उर्फ लालू पुत्र मान बहादुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। 
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 09.05.2025 की भोर रात्रि थाना खोड़ारे के व0उ0नि0 त्रियुगी प्रसाद शर्मा मय हमराह फोर्स के साथ रात्रि गश्त हेतु क्षेत्र में रवाना थे कि सूचना के आधार पर कुछ दिन पूर्व 28.04.2025 की रात्रि ग्राम केशव नगर ग्रांट पश्चिमी नकहा के रहने वाले पंचम राजभर की लड़की की शादी में अवैध तमंचा लेकर बवाल करने वाले आरोपी अभियुक्त बहादुर उर्फ लालू पुत्र मान बहादुर को आजाद नगर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. बहादुर उर्फ लालू पुत्र मान बहादुर निवासी ग्राम केशव नगर ग्रांट पश्चिम नकहा थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0-110/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. व0उ0नि0 त्रियुगी प्रसाद शर्मा।
02. हे0का0 सुग्रीव यादव।
03. का0 विवेक सिंह।

No comments: