गोण्डा - बीते 15.03.2025 को वादी रामगोपाल पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम कटुआनाला थाना कौडिया, जनपद गोण्डा द्वारा थाना कौडिया में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 04/05.03.2025 को रात्रि में तीन अज्ञात लोग घर के पीछे से सीढी लगाकर तमंचा, डण्डा लेकर घर में घुस आये और डरा धमका कर मारे पीटे और घर में रखी ज्वैलरी और नगद लेकर चले गये। तहरीर के आधार पर थाना कौडिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 19.05.2025 को विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त-01.आरिफ पुत्र अकरम खान निवासी ग्राम चुंटीपुर मौजा बिरवा थाना कौडिया जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डकैती/चोरी की 2,000/- रू0 नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौडिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment