May 19, 2025

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

 डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 

बहराइच । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र में निजी निवेश से स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति, 2025 का व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाय। डीएम ने कहा कि स्थानीय स्तर पर विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों तथा इस क्षेत्र में निवेश करने के इच्छुक व्यक्तियों को नीति के सम्बन्ध में जानकारी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाय ताकि प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों एवं क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर हो सके। डीएम मोनिका रानी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी वाहन अनुज्ञा-पत्र के अनुसार निर्धारित रूटों पर ही संचालित हों तथा किसी भी स्थिति में ओवरलोडिंग न होने पाये। उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अनाधिकृत रूप से संचालित बस अड्डों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। डीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर विभिन्न मार्गों से अतिक्रमण को हटवाकर पटरियों को दुरूस्त करायें। ब्लैक स्पाट पर चर्चा के दौरान निर्देश दिया गया कि वन व एनएचएआई संयुक्त रूप से कुड़वा मोड़ का भ्रमण कर चारों ओर जगह बढ़ाकर पटरियों का सुदृढ़ीकरण कराएं। अधि.अभि. लो.नि.वि. को निर्देश दिया गया कि विगत 03 वर्षों में ब्लैक स्पाट के सम्बन्ध में व्यय की गई धनराशि तथा कराये गये कार्यों का विवरण अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि जिला उद्योग केन्द्र, जिलाधिकारी कार्यालय के आस-पास तथा अन्य रेहड़ी व ठेले बहुल्यता वाले क्षेत्रांे में अभियान चलाकर अतिक्रमण से मुक्त करायें तथा यलों पट्टी बनाकर सीमा भी निर्धारित की जाय। डीएम ने कहा कि नानपारा बस स्टैण्ड के लिए तत्काल उपयुक्त भूमि की तलाश कर स्टैण्ड को शिफ्ट करने की कार्यवाही करें। डीएम ने कहा कि रेलवे क्रासिंग पर यातायात के अधिक घनत्व को देखते हुए सड़क के दोनों ओर इण्टर लाकिंग लगाकर यातायात को सुगम बनाया जाय। डीएम ने कहा कि हिट एण्ड रन के मामलों में माता पिता को खोने वाले बच्चों को जिला प्रोबेशन अधिकारी से समन्वय कर मुख्यमंत्री बाल योजना से आच्छादित कराया जाय।डीएम ने निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु एनएच पर चलने वाले अनाधिकृत टैªक्टरों तथा सड़क के दोनों ओर खड़े होने वाले वाहनों विशेषकर ट्रकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रर्वतन कार्यों में निरन्तरता लाकर अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। डीएम ने नो हेल्मेट-नो पेट्रोल का कड़ाई के साथ पालन कराने तथा मरीमाता चौराहे पर ऐरो मार्क, लाईटिंग के साथ बहराइच शहर को इंगित करते हुए बोर्ड स्थापित कराये जाने का भी निर्देश दिया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह व कतर्नियाघाट के बी. शिवशंकर, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा व ग्रामीण के दुर्गा प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार, सम्बन्धित एसडीएम, अधि. अभि. लो.नि.वि. अमर सिंह व प्रदीप कुमार, ईओ प्रमिता सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

                      

No comments: