ई-आफिस प्रणाली के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षित किये जा रहे हैं कार्मिक
बहराइच । जनपद के समस्त कार्यालयों को ई-आफिस प्रणाली अन्तर्गत सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने तथा आई.जी.आर.एस. पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाले सन्दर्भों के समयबद्ध निस्तारण में तकनीकी जानकारी के अभाव में होने वाले विलम्ब की संभावना को नगण्य करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर सूचना विज्ञान केन्द्र बहराइच में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी व नेटवर्क फील्ड अभियन्ता संदीप द्विवेदी व रमन गुप्ता के नेतृत्व में 07 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए निर्धारित रोस्टर की जानकारी देते हुए डीआईओ एनआईसी श्री यादव ने बताया कि 15 मई 2025 को आयुष, खनन, नलकूप, लोक निर्माण, स्वतःउद्योग व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, 16 को निर्वाचन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, चकबन्दी, उद्यान, बेसिक शिक्षा व गन्ना विभाग, 17 को जिला सैनिक कल्याण, पंचायतीराज, डूडा, समाज कल्याण व विकलांग कल्याण विभाग, 19 को अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण, एलडीएम बैंक, मत्स्य, उद्योग, विद्युत विभाग तथा 20 मई 2025 को वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, कलेक्ट्रेट व विकास भवन के समस्त पटल सहायकों का प्रशिक्षित किया जायेगा। श्री यादव ने बताया कि 13 मई 2025 से प्रारम्भ 07 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान 13 मई 2025 को खाद्य एंव रसद, परिवहन, आबकारी, कृषि, स्टॉम्प एंव रजिस्ट्रेशन व समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार, 14 मई 2025 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खेल, कोषागार, नगर पलिका/नगर पंचायत, सिंचाई व समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को ई-आफिस प्रणाली को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु प्रशिक्षित किया गया है। श्री यादव ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कार्मिकों को आईजीआरएस पोर्टल पर सन्दर्भों को देखने, डाउनलोड व अपलोड करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि निस्तारण के बावजूद तकनीकी खामियों के कारण होने वाली .त्रुटि से जनपद की रैंक प्रभावित न होने पाये।
No comments:
Post a Comment