May 9, 2025

नवागन्तुक डीपीआरओ सर्वेश कुमार पाण्डेय का पहला कदम बढ़ाया गो सेवा की ओर

नवागन्तुक डीपीआरओ सर्वेश कुमार पाण्डेय का पहला कदम बढ़ाया गो सेवा की ओर

बहराइच:-नवागंतुक जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत महाराजा दिलीप की गो सेवा  को यादकर  विकासखंड बलहा में संचालित गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी हरिश्चंद्र राम, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत शाहिद अली उपस्थित रहे ग्राम पंचायत सेलाटनगंज में कान्हा बाल गो आश्रय स्थल के नाम से गौ आश्रय स्थल संचालित है निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय स्थल पर व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। इस गौशाला में कुल 55 पशु पाए गए।  इस गो आश्रम स्थल में पशुओं के रहने हेतु दो सेड तथा पानी पीने के लिए समरसेबल की भी व्यवस्था है मौके पर लगभग 400 कुंतल भूसा एवं 15 बोरी पशु आहार भंडारित पाया गया।
ग्राम पंचायत बंजरिया में निरीक्षण के समय 219 पशु पाये गये, जिनके रहने के लिए कुल 05 टीन सेड निर्मित हैं। संरक्षित गोवंश के धूप व गर्मी से बचने के लिए सेड पर सफेद पेंट किया गया है तथा गर्म हवाओं से बचाव हेतु त्रिपाल/पल्ली की व्यवस्था की गयी है। मौके पर लगभग 400 कुंतल भूषा एवं 16 बोरी पशु आहार भण्डारित मिला। सचिव द्वारा बताया गया कि हरे चारे के लिए 05 बीघा जमीन लीज पर ली गयी है। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि गोवंशों का नियमितज रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

No comments: