गोण्डा - सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बुद्ध पूर्णिमा आयोजन एक सेमिनार के रूप में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने प्रिंसिपल और प्रबंधक प्रो.शेर बहादुर सिंह के साथ मिलकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। इस मौके पर भगवान बुद्ध के जीवन परिचय उनके धर्मालंबियों के बारे में उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाएं और इसके अतिरिक्त उन्होंने जो उपदेश दिए और आठ नियम आदि के बारे में विस्तार से चर्चा हुई । इस चर्चा से लोगों को आत्मिक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त हुआ।
उक्त कार्यक्रम में प्रिंसिपल शालिमा, कीर्ति तिवारी, शिवपूजन ,फरीद जूली, साक्षी, सेजल,शैली,हुमा मैंम आदी भी अपने विचार रखें।
No comments:
Post a Comment