May 13, 2025

दिव्यांश ने किया जिला टॉप, मिल रही बधाईयां

 


गोण्डा - मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इण्टर मीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। 2025 की परीक्षा में जिले के करनैलगंज क्षेत्र निवासी सुभाष सिंह के लड़के दिव्यांश प्रताप सिंह ने जिले में सर्वाधिक 92 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। दिव्यांश बस्ती जनपद के हरैया स्थित लिटिल फ्लॉवर हायर सेकेंड्री स्कूल से पीसीएम पलस सी एस ग्रुप का छात्र है, जिसने 92% अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है।

दिव्यांश प्रताप सिंह की इस शानदार कामयाबी पर उनके स्कूल सहित सगे संबंधियों में हर्ष का माहौल है । दिव्यांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों व गुरुजनों को दिया है। दिव्यांश ने कहा कि मेरे माता-पिता व गुरुजनों का अटूट विश्वास व सहयोग मेरे लिये सबसे बड़ा सहारा रहा है। उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से हमें इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की ।


गुरुजनों की प्रतिक्रिया 

लिटिल फ्लॉवर हायर सेकेंडरी स्कूल के गुरुजनों ने दिव्यांश की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए करते हुए कहा कि दिव्यांश की इस कामयाबी पर हम सबको गर्व है। वह एक मेधावी छात्र है, यह उसकी कड़ी मेहनत व समर्पण का प्रतिफल। गुरुजनों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

परिजनों में हर्ष का माहौल 

दिव्यांश के परिजनों ने बेटे की कामयाबी पर प्रसन्नता जताते हुए कहा उसकी कड़ी मेहनत व पढ़ाई के प्रति समर्पण ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। 

कॉलेज के प्रिंसिपल व गुरुजनों की रही अहम भूमिका

दिव्यांश के शिक्षकों की भी इस कामयाबी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गुरुजनों के मुताबिक दिव्यांश एक मेहनती और प्रतिभाशाली छात्र है। हम सभी ने उसे हमेशा प्रोत्साहित किया है और उसकी जरूरतों के अनुसार मार्गदर्शन प्रदान किया है।

No comments: