सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को किया जाय लाभान्वित- केन्द्रीय राज्य मंत्री
गोण्डा - बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) के अध्यक्ष मा0 सांसद गोण्डा / केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कीर्तिवर्धन सिंह जी की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार गहन समीक्षा की गयी, तथा योजनाओं को संचालित करने के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि विकास कार्यक्रमों को और अधिक गति के साथ क्रियान्वित करें तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने का काम करें। बैठक में गत बैठक की अनुपालन आख्या से सदन को अवगत कराया गया। तत्पश्चात बैठक प्रारम्भ हुई पिछली बैठक के अनुपालन आख्या एवं विभागीय कार्यकमों की प्रगति पर चर्चा की गयी। गत बैठक में दिए गये निर्देशो के अनुपालन में विभिन्न विभागों द्वारा जो प्रगति की गई है, उसे बैठक में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया।
बैठक में समिति के अध्यक्ष सांसद ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं विद्युत विभाग की समीक्षा अलग से करने के लिए सभी सदस्यों एवं सम्मान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बैठक में मा० अध्यक्ष ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में जो भी कार्य कराया जाए, इसकी सूचना जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों को जरूर दें। ताकि सभी जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में कराया जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी हो पाए।
बैठक में समिति के अध्यक्ष सांसद गोंडा / केंद्रीय राज्य मंत्री ने एक्सईएएन जल निगम (नगरीय) को निर्देश दिए हैं कि जनपद के समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कराई जा रहे कार्यों की विस्तृत सूचना जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सामूहिक विवाह आयोजित होने से पहले उसकी तिथि जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाय। साथ ही सामूहिक विवाह का कार्यक्रम जनपद के सभी तहसीलों में कराया जाए।
जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने बैठक में आये हुये मा0 जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बैठक में समिति के अध्यक्ष/मा0 सांसद द्वारा जो निर्देश दिये गये है, उसे अक्षरशः पालन कराया जायेगा। उन्होंने विकास कार्याे से जुड़े सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कराये जा रहे विकास कार्यों में तेजी लायी जाय और टीम भावना के साथ काम करके समय से विकास कार्याें को पूरा कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन विभागों के माध्यम से जिले में निर्माणाधीन विकास कार्य कराये जा रहे है, सम्बन्धित विभागीय अधिकारी का दायित्व बनता है कि वे सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से निरन्तर सामन्जस्य बनाये रखें, तथा मौके पर जाएं और निर्माणाधीन विकास कार्यों की निगरानी रखकर समय सीमा के अन्तर्गत पूरा करायें।
बैठक में समिति के अध्यक्ष, सांसद गोंडा / केंद्रीय राज्य मंत्री एवं समिति के सभी सदस्यों व अधिकारियों की सहमति से बैठक का समापन किया गया।
बैठक में सांसद कैसरगंज/सह-अध्यक्ष करण भूषण सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह, मा० विधायक तरबगंज श्री प्रेम नरायन पाण्डेय, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विधायक करनैलगंज अजय सिंह, एमएलसी गोण्डा/बलरामपुर अवधेश कुमार सिंह ऊर्फ मंजू सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर, करनैलगंज, मनकापुर, करनैलगंज तथा तरबगंज, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण सहित ब्लाक प्रमुख व नगर निकायों के अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment