May 22, 2025

भुलियापुर मोड हादसा, जानिए घायलों के नाम पता

 


करनैलगंज/ गोण्डा -  गोण्डा - लखनऊ हाइवे स्थित भूलियापुर मोड डेथ प्वाइंट बनता जा रहा है, आए दिन यहां कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। इस खतरनाक मोड़ को लेकर विगत माह मां वाराही न्यूज द्वारा "डेथ प्वाइंट बन चुका भूलियापुर मोड " शीर्षक से खबर लगाकर प्रशासन को सचेत किया गया था पर जिम्मेदारों द्वारा वहां केवल हल्का सा ब्रेकर बनाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई। आज फिर एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में रहीम शेख पुत्र साजीबुल वेस्ट बंगाल की मौत हो गई जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल श्रमिक रेलवे में चल रहे कार्य में लगाए गए थे, पिकअप से जाते वक्त यह हादसा हो गया। बताया गया कि हादसे के वक्त वाहन में 10 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस राहत बचाव में जुट गई। घायलों में डॉक्टर द्वारा 4 लोगों को रेफर कर दिया गया। 


जानिए घायलों के नाम पता 

मुबारक तस्लीम शेख उम्र 20 वर्ष,आशिफ उम्र 16 वर्ष नूर आलम 

उम्र 18 वर्ष, 

कुतुबुद्दीन उम्र 46 

वर्ष, शंभू पुत्र कर्मोंकर उम्र 35 वर्ष,

निवासी , पाटुली थाना पूर्वस्थली

जनपद वर्तवन बताया जा रहा है।

No comments: