एसआईएस द्वारा सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजरो के भर्ती हेतु सभी विकास खण्डों पर अलग-अलग तिथियो में होगा शिविर का आयोजित
जनपद के सभी गोंडा के बेरोजगार अभ्यर्थी, तिथिवार शिविर में योग्यता के अनुसार कर सकते हैं प्रतिभाग
गोण्डा - जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों में एसआईएस इंडिया लि0 लखनऊ के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तिथिवार शिविर का आयोजन किया जायेगा।
कमांडेंट एम आर जयसवाल ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की निर्धारित की गई है जिसमें विकासखंडों में शिविर का आयोजन किया गया है। वजीरगंज ब्लॉक 20 व 21 मई, तरबगंज ब्लाक 22 व 23 मई,रूपईडीह ब्लॉक 24 व 26 मई, परसपुर ब्लॉक 27 व 28 मई, पंडरीकपाल व बेलसर ब्लॉक 29 व 30 मई ,नवाबगंज व बभनजोत ब्लॉक 2 व 3 जून, कटरा बाजार व मनकापुर ब्लॉक 4 व 5 जून, झंझरी व इटियाथोक ब्लॉक 6 व.7 जून, कर्नलगंज व हलधरमऊ ब्लाक 9 व 10 जून, मुजेहना व छपिया ब्लॉक 11 व 12 जून।
ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ के इंचार्ज कमांडेंट श्एम आर जयसवाल ने बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजरो के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। वही सुपरवाइजर के लिए इंटर और बीए पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेंटी मीटर और उम्र 19 से 40 वर्ष जो देखने में होनहार हो। ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियो में संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन सहित अन्य सुविधाएं दी जायेगी।
No comments:
Post a Comment