May 12, 2025

चचरी चौकी पर प्रर्दशन का मामला, दांव पड़ा उल्टा, पड़ रही पुलिस की दबिश

करनैलगंज/ गोण्डा - जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चचरी पुलिस चौकी पर भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन उल्टा सावित हो गया। मामले में पुलिस ने प्रदर्शन कारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज दबिश देनी शुरू कर दी है। पुलिस की छापेमारी से प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की मानें तो मामले में तत्परता पूर्वक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।  प्रदर्शनकारी भाजपा सांसद के करीबी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान मिले वीडियो के मुताबिक पुलिस लोगों को चिन्हित कर छापेमारी कर रही है।

No comments: