Apr 20, 2025

कर्नलगंज तहसील में तैनात कर्मचारी पर लटकी कार्रवाई की तलवार





कर्मचारी के खिलाफ लगे आरोप पर डीएम को दिए जांच के निर्देश



आयुक्त ने जिलाधिकारी को दिए कर्मचारु के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के निर्देश


  गोण्डा - अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निवारण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजीत यादव के शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुये आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा को शिव कुमार एडब्लूबीएन, तहसील-करनैलगंज के विरूद्ध जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निवारण परिषद की ओर से कर्मचारी के खिलाफ जांच करा कर स्थानान्तरण आदि की कार्यवाही कराये जाने का अनुरोध किया गया है। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निवारण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कर्मचारी पर तहसील करनैलगंज गोण्डा में 20 वर्ष से संग्रह अनुभाग, अधिष्ठान लिपिक के पद पर करनैलगंज गोण्डा में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत व मूलवेतन पर रहकर सरकारी धन का लूट बन्दरबाट व कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, मृतक कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के ड्यूज भुगतान में पहले वसूली करने के बाद भुगतान करने का आरोप लगाया गया है।

No comments: