Apr 20, 2025

आयुक्त ने सीएमओ को दिए कर्मचारी के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने की निर्देश







 गोण्डा - शिव शंकर यादव पुत्र हरिहर प्रसाद यादव ग्राम बैरिया सुरजनपुर विकास खण्ड-रेहरा बाजार तहसील उतरौला, जनपद बलरामपुर के शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने सीएमओ बलरामपुर को एमसीटीएस आपरेटर विश्वनाथ प्रताप सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाजार द्वारा जन्म प्रमाण-पत्र निर्गत करने के नाम पर अवैध धन उगाही करने के लगे आरोपों की जाँच कर एवं शिकायतकर्ता को सुनकर अपनी सुस्पष्ट आख्या 25 अप्रैल तक उपलब्ध कराने का आदेश दिये गये है। इसके अलावा आयुक्त द्वारा जिला चिकित्सालय तथा जनपद बलरामपुर की समस्त सीएचसी व पीएचसी में तैनात डाक्टरों तथा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ लिपिकों सहित अन्य सभी कार्मिकों की पटल पर तैनाती की तिथि, आवंटित कार्य तथा कार्यस्थल की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

No comments: